इस बीमारी से दिमाग की नसे होती है खराब यह बीमारी है घातक,जानिए
डिमोशिया आज के समय में दुनियाभर में होने वाली मोतो का सातवा प्रमुख कारण है।डिमेंशिया वृद्ध लोगो के विकलांगता और निर्भरता के प्रमुख कारण में से भी एक है।डिमेंशिया बीमारी नहीं एक सिंड्रोम है,जिसके अंतर्गत दिमाग से जुड़े कई तरह के विकार जुड़े हुए है।
इससे ग्रसित व्यक्ति सोचने की क्षमता,मेमोरी,ध्यान,तर्ज आदि मानसिक क्षमताओं में को खोने लगता है। ये बदलाव सामाजिक या व्यावसायिक कामकाज में हस्तक्षेप करने के लिए काफी गंभीर है।

बीमारियों से जुड़े मस्तिष्क के बदलाव जो डिमेंशिया से जुड़े होते है 20 साल पहले से नजर आने लगते है। डिमेंशिया में दिखने वाले आम न्यूरोलॉजिकल लक्षणों में मेमोरी लॉस,संवाद करने या शब्दों को खोजने में कठिनाई,तर्क और परेशानी की सुलझाने की क्षमता की कमी ,योजना बनने में कठिनाई आदि शामिल है।
डिमेंशिया के सभी प्रकार के लक्षण अलग अलग हो सकते है। इसमें कभी कभी शारीरिक बदलाव मेमोरी लॉस से पहले नजर आने लगते है। ऐसे में जो लोग धीमे चलते है या जिनका संतुलन खराब होता उनमे अगले छह साल में अल्जाइमर का सबसे कॉम टाइप होने की संभावना ज्यादा होती है।

डिमेंशिया मस्तिष्क में हुए डेमेज के कारण होता है। यह आपके दमाग की नर्व सेल्स को प्रभावित करता है ,जो आपके मस्तिष्क के विभन क्षेत्रों के साथ संवाद करने क्षमता को खत्म कर देता है। डिमेंशिया आपके मस्तिष्क में अवरुद्ध रक्त परवाह के परिणामस्वरूप भी हो सकता है जिससे उसे जरुरी ऑक्सीजन और पोषक तत्व नहीं मिल पते है। जिसके कारण मतिष्क के ऊतक मरने लगते है।

