Chaiti Chhath 2023: चैती छठ पूजा कल से शुरु, अपनों को भेजें नहाय खाय की शुभकामनाएं

|
Chaiti Chhath 2023: चैती छठ पूजा कल से शुरु, अपनों को भेजें नहाय खाय की शुभकामनाएं

Happy Chaiti Chhath 2023: चैती छठ नहाय खाये के साथ 25 मार्च से शुरू होगा. साल में 2 बार छठ पर्व मनाया जाता है. मार्च या अप्रैल के महीने में चैती छठ और दूसरा कार्तिक मास अक्टूबर या नवंबर में सेलिब्रेट होता है.

देश के कई हिस्सों में इस त्यौहार को काफी धूम-धाम से मनाया जाता है. मुख्य तौर पर बिहार, झारखण्ड, उत्तरप्रदेश में इस लोक आस्था के महापर्व को बड़े ही श्रद्धा के साथ मनाते हैं.

महापर्व चैती छठ नहाय खाये पर सूर्यदेव की उपासना का विशेष महत्व माना गया है. सूर्य देव से सुख-समृद्धि और शांति की कामना की जाती है. इस बार चैती छठ के मौके पर अपनों को छठ पूजा नहाय खाय की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

27 मार्च को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य दिया जाएगा और 28 मार्य को उदयमान सूर्य को अर्ध्य अर्पित कर पारण किया जाएगा. 27 मार्च को शाम के अर्ध्य के लिए 5.30 बजे व 28 मार्च को सुबह के अर्ध्य के लिए 5.55 बजे का मुहूर्त शुभ माना गया है.

 

Tags

Share this story

featured

Trending