Champions Trophy 2025, AUS vs ENG: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चौथा मैच 22 फरवरी को खेला जा रहा है. ये मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में हो रहा है. इन दोनों टीमों के बीच मैच का रोमांच भी भारत-पाकिस्तान मुकाबले की तरह होता है. सबसे बड़ी बात ये है कि पाकिस्तान की धरती पर पहली बार ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी, जो इस मुकाबले को और भी खास बना देता है. बता दें दोनों ही टीमों ने पिछले कुछ समय में वनडे फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है.
ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने घर पर पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ उसके घर में वनडे सीरीज हारकर आ रही है. वहीं इंग्लैंड को भारत के हाथों वनडे सीरीज में बुरी तरह का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम से 5 खिलाड़ी इंजरी और संन्यास की वजह से पहले बाहर हो चुके हैं. इतना ही नहीं इस टूर्नामेंट में कंगारू टीम 2009 से एक भी नहीं जीत सकी है. ऐसे में 16 साल के इस सूखे को खत्म करने के इरादे से उतरी है. वहीं इंग्लैंड भी अपने प्रतिद्वंदी को मात देना चाहेगी. ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया है.