GT vs MI, IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 36 रन से रौंदा, प्रसीद कृष्णा की धारदार गेंदबाजी

GT vs MI: आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन किया और मुंबई इंडियंस को हराकर जीत का खाता खोला। गुजरात की जीत में सुदर्शन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने बेहद आसानी से मुंबई इंडियंस को 36 रन से हरा दिया. इस तरह सीजन के 2 मैच में गुजरात को पहली जीत मिल ही गई. वहीं मुंबई को दूसरी हार का सामना करना पड़ा. साई सुदर्शन की बेहतरीन पारी और फिर मोहम्मद सिराज के पावरप्ले में दिए झटकों के दम पर शुभमन गिल की टीम ने 5 बार की चैंपियन टीम को चित कर दिया.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच ये चौथा मुकाबला था. इससे पहले के तीनों मुकाबलों में मुंबई को हार ही मिली थी. ऐसे में हार्दिक पंड्या की टीम के सामने इतिहास बदलने की चुनौती थी. मगर इस बार भी कहानी नहीं बदल सकी और अपने घर पर गुजरात ने पहला मैच हारने के बाद जोरदार वापसी की. शुभमन गिल की टीम ने सही मायनों में इस मुकाबले में ऑलराउंड प्रदर्शन किया.
GT vs MI: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंसः रोहित शर्मा, रियान रिक्लेटोन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मुजीब उर रहमान, सत्यनारायण राजू।
इम्पैक्ट सब: रॉबिन मिंज, अश्विनी कुमार, राज बावा, कॉर्बिन बोश, विल जैक्स।
गुजरात टाइटंसः शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफाने रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, कैगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
इम्पैक्ट सब: महिपाल लोमरोर, ग्लेन फिलिप्स, ईशांत शर्मा, अनुज रावत, वाशिंगटन सुंदर।