IND vs BAN: भारत का चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के साथ आगाज, भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया

India vs Bangladesh, Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुक़ाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने न सिर्फ बेहतरीन प्रदर्शन कर मैच जीता। बल्कि एक के बाद एक कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। भारत ने बांग्लादेश को इस मैच में 6 विकेट से हराया। मोहम्मद शमी ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश की पारी 228 रन पर समेट दी। जवाब में शुभमन गिल की सेंचुरी के दम पर भारत ने 46.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
मोहम्मद शमी के 5 विकेट
टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला भी बांग्लादेश के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ. टीम के कप्तान नजमुल होसैन शांतो के इस फैसले के पीछे वजह तो दमदार थी क्योंकि शाम के वक्त दुबई स्टेडियम में ओस नहीं पड़ रही थी, जिससे उसके स्पिनर अहम भूमिका निभाते लेकिन उसके लिए टीम को मुकाबले लायक स्कोर बनाने की जरूरत थी. मगर पहले और दूसरे ओवर में लगातार 2 विकेट गंवाने के बाद ये फैसला गलत साबित होता दिखा. जल्द ही 9वें ओवर तक सिर्फ 35 रन पर ही टीम के 5 विकेट गिर गए थे, जिसमें से 2 विकेट मोहम्मद शमी ने लिए थे. वहीं 9वें ओवर में अक्षर पटेल ने लगातार 2 विकेट झटके मगर रोहित शर्मा ने जाकिर अली का कैच ड्रॉप कर अक्षर की हैट्रिक नहीं होने दी.
इस कैच ड्रॉप का खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा. जाकिर अली (68) ने तौहीद हृदॉय (100) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 154 रन की शानदार साझेदारी कर टीम की वापसी करवाई. इस दौरान तौहीद का भी हार्दिक पंड्या ने कैच छोड़ा. उस वक्त वो सिर्फ 23 रन पर थे. मगर दोनों बल्लेबाजों ने इसका फायदा उठाया और इस शानदार साझेदारी से टीम को मुकाबले लायक स्थिति में पहुंचाया. जाकिर को शमी ने आउट कर वनडे में अपने 200 विकेट पूरे किए. वहीं तौहीद ने वनडे क्रिकेट में अपना पहला शतक पूरा कर दिन को यादगार बनाया. शमी ने हालांकि आखिरी के बल्लेबाजों को ज्यादा नहीं टिकने दिया और 5 विकेट लेकर बांग्लादेश की पारी को 228 रन पर समेट दिया.
कप्तान रोहित शर्मा की तेज शुरुआत
टीम इंडिया को भी शुरुआत में मुश्किलें होती दिखीं लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार हमला बोलना शुरू किया तो बांग्लादेश बैकफुट पर आता दिखा. रोहित ने फिर से एक तेज पारी खेलकर टीम को दमदार शुरुआत दिलाई लेकिन इस बार वो अपनी पारी को बड़ा नहीं कर सके. टीम इंडिया को 69 रन की शुरुआत दिलाने के बाद रोहित (41) पवेलियन लौट गए. यहां से रनों की रफ्तार धीमी पड़ गई और करीब 8 ओवर तक टीम इंडिया को कोई बाउंड्री नहीं मिली. इस दौरान शुभमन गिल और विराट कोहली (22) स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाते दिखे लेकिन कोहली लगातार स्पिनर्स के सामने परेशान दिखे और एक बार फिर लेग स्पिनर के हाथों अपना विकेट गंवा बैठे. ऐसे वक्त में गिल ने मोर्चा संभाले रखा और लगातार चौथे मैच में पचास का आंकड़ा पार किया.
मगर दूसरी छोर से उनकी आंखों के सामने श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल भी जल्दी ही पवेलियन लौट गए. टीम इंडिया ने 31वें ओवर में 144 रन तक ही अपने 4 विकेट गंवा दिए थे और मुश्किल में फंसती हुई दिख रही थी. ये स्थिति और बिगड़ जाती अगर जाकिर अली ने केएल राहुल का आसान कैच लपक लिया होता. उस वक्त केएल राहुल सिर्फ 9 रन पर खेल रहे थे. केएल राहुल ने इसके बाद फिर कोई मौका नहीं दिया और गिल के साथ 87 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को जीत तक पहुंचाया. केएल राहुल (41 नाबाद) के बल्ले से ही जीत वाला छक्का निकला लेकिन उससे ठीक पहले गिल ने एक यादगार पारी खेलते हुए अपना शतक पूरा किया. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक के बाद शुभमन गिल ने लगातार दूसरे मैच में 100 का आंकड़ा पार कर लिया.