IND vs WI: हिटमैन ने मचाया धमाल, सिक्स लगाकर पूरा किया टेस्ट करियर का 15वां अर्द्धशतक

|
IND vs WI:  हिटमैन ने मचाया धमाल, सिक्स लगाकर पूरा किया टेस्ट करियर का 15वां अर्द्धशतक

New Delhi: रोहित शर्मा ने डोमिनिका टेस्ट के प्रदर्शन को पोर्ट ऑफ स्पेन में भी जारी रखा है. उन्होंने पारी का आगाज करते हुए 74 गेंद में 72.97 की स्ट्राइक रेट से अपने टेस्ट करियर का 15वां अर्द्धशतक पूरा कर लिया है.

इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके एवं दो बेहतरीन छक्के निकले हैं. उनके अलावा यशस्वी जायसवाल का भी बल्ला जमकर चल रहा है. रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का 15वां अर्द्धशतक सिक्स लगाकर पूरा किया है.

पोर्ट ऑफ स्पेन से पहले डोमिनिका टेस्ट में भी रोहित ने उम्दा बल्लेबाजी की थी. इस बीच पारी का आगाज करते वह अपने टेस्ट करियर का 10वां शतक पूरा करने में कामयाब हुए थे. ‘हिटमैन’ शर्मा ने डोमिनिका टेस्ट में 221 गेंदों का सामना करते हुए 46.61 की स्ट्राइक रेट से कुल 103 रन बनाए थे. इस बीच उनके बल्ले से 10 चौके एवं दो बेहतरीन छक्के निकले थे.

पोर्ट ऑफ स्पेन में टॉस हारने का असर भारतीय टीम पर बिल्कुल नजर नहीं आ रहा है. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए शतकीय साझेदारी पूरी कर ली है. इस शतकीय साझेदारी में रोहित ने जहां 61 रन का योगदान दिया है. वहीं यशस्वी ने 35 रन बनाए हैं. इसके अलावा पांच एक्स्ट्रा रन मिले हैं. टीम का स्कोर 21 ओवरों की समाप्ति के बाद बिना किसी नुकसान के 101 रन है.

Tags

Share this story

featured

Trending