IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स को लगा झटका, नंबर-1 ऑलराउंडर ने खेलने से किया मना

|
IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स को लगा झटका, नंबर-1 ऑलराउंडर ने खेलने से किया मना

New Delhi: कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल-2023 में अच्छी खबरें नहीं आ रही हैं. इस टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल होकर पहले ही बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह नीतीश राणा को कप्तानी मिली है.

टीम को हालांकि पहले मैच में हार मिली थी.पंजाब किंग्स ने उसे हरा दिया था. अब उसे एक और बुरी खबर मिली है. टीम के दिग्गज ऑल राउंडर शाकिब अल हसन ने आईपीएल-2023 से नाम वापस से ले लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक शाकिब अल हसन ने आधिकारिक रूप से फ्रेंचाइजी को इस बात की जानकारी दे दी है.

शाकिब अल हसन ने इसकी वजह अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताएं और निजी मामले बताए हैं. कोलकाता ने शाकिब को 1.5 करोड़ में अपने नाम किया था.शाकिब टी20 में नंबर-1 ऑलराउंडर हैं. ऐसे में शाकिब भी नहीं होंगे तो टीम को निश्चित तौर पर कमी खलेगी.

उनकी टीम के साथी लिटन दास हालांकि कुछ दिनों बाद कोलकाता से जुड़ जाएंगे. शाकिब अल हसन को लेकर पहले खबर थी की फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया है लेकिन शाकिब ने खुद बाहर रहने का फैसला किया है. नियम के मुताबिक कोई भी फ्रेंचाइजी नीलामी में खिलाड़ी को खरीदने के बाद रिलीज नहीं कर सकती. वह ऐसा सीजन के खत्म होने के बाद ही कर सकती है.

शाकिब अपने बल्ले के साथ-साथ अपनी बेहतरीन स्पिन से मैच का रुख पलटने का दम रखते हैं 2023 बैंगलोर से है सामना अपने पहले मैच में पंजाब से मुंह की खाने वाली कोलकाता को अपना अगला मैच छह अप्रैल को फाफ डु प्लेसी की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से खेलना है. इस टीम ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को बुरी तरह से हराया था. कोलकाता हालांकि अपने घर ईडन गार्डन्स स्टेडियम में ये मैच खेलेगी और जीत हासिल करने की कोशिश करेगी. विराट कोहली ने मुंबई के खिलाफ शानदार पारी खेली थी. कोलकाता कोशिश करेगी कि कोहली और डु प्लेसी दोनों को रोक सके. 

Tags

Share this story

featured

Trending