IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के फैंस को बड़ी खुशखबरी, पंत ही होंगे दिल्ली के कप्तान, लगी मुहर
New Delhi: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत इस वक्त टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. साल 2022 में दिल्ली से अपने होमटाउन लौटते हुए उनकी कार एक भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई थी.
इसके बाद से वह किसी भी मैच में हिस्सा नहीं ले सके हैं. विकेटकीपर ऋषभ पंत अब आईपीएल में खेलते नजर आएंगे. अब दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तानी को लेकर भी संशय खत्म कर दिया है.
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स ने इस बात की जानकारी दी की ऋषभ पंत ही आईपीएल 2024 के लिए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान होंगे. आईपीएल 2024 के लिए डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स ने रिटेन किया था. उन्होंने पिछले सीजन दिल्ली के लिए कप्तानी की थी. हालांकि, अब ऋषभ पंत आगामी सीजन में वापसी करने को तैयार हैं. वॉर्नर ने इससे पहले भी कई टी20 लीग में कप्तानी की थी. लेकिन दिल्ली के लिए अब तक विकेटकीपर ऋषभ पंत कुछ खास कमाल नहीं कर सके हैं.
26 साल के ऋषभ पंत करीब 15 महीने से भारतीय टीम या आईपीएल से दूर हैं. 30 दिसंबर 2022 को उनका एक्सीडेंट हो गया, जिसमें उनकी जान मुश्किल से बच पाई. लेकिन इस क्रिकेटर ने उम्मीद से ज्यादा तेज रिकवरी की और अब मैदान पर लौटने को तैयार हो गए हैं. ऋषभ पंत के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 98 मैचों में 2838 रन बनाए हैं. उन्होंने एक शतक भी लगाया है.
दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड: ऋषभ पंत (कप्तान), अभिषेक पोरेल, रिकी भुई, हैरी ब्रूक, यश ढुल, शाई होप, पृथ्वी शॉ, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड वार्नर, ललित यादव, मिचेल मार्श, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, खलील अहमद, प्रवीण दुबे, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, विक्की ओस्तवाल, रसिख सलाम, झे रिचर्डसन, ईशांत शर्मा, स्वास्तिक चिकारा, कुमार कुशाग्र.