IPL 2024: झारखंड के आदिवासी क्रिकेटर पर हुई नोटों की बारिश

IPL 2024: झारखंड के आदिवासी क्रिकेटर पर हुई नोटों की बारिश

Ranchi: मंगलवार को IPL के ऑक्शन में छोटे शहरों के लड़कों की धूम रही. बात अगर झारखंड की करें तो झारखंड के 3 खिलाड़ियों को अलग-अलग टीमों ने खरीदा और उन पर खूब धन वर्षा भी हुई. झारखंड के 3 क्रिकेटरों सुशांत, कुशाग्र और रॉबिन मींज, तीनों इस ऑक्शन में करोड़पति बने.

गुजरात टाइटंस ने रॉबिन को 3 करोड़ 60 लाख रुपए में खरीदा है. रॉबिन झारखंड के पहले ट्राइबल यानी आदिवासी प्लेयर हैं जो क्रिकेट की दुनिया में भी दस्तक दे रहे हैं. जी हां झारखंड क्रिकेट के होनहार खिलाड़ी रॉबिन मिंज कीपर और विस्फोटक बल्लेबाज हैं. 20 साल के रॉबिन क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी को अपना आदर्श मानते हैं. मूल रूप से गुमला के रहने वाले रॉबिन मिंज का चयन मुंबई इंडियन ने पहले भी किया था लेकिन इस बार के ऑक्शन में उन पर खूब पैसे बरसे.

रॉबिन ने अंडर-19 और अंडर 25 में झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व किया है. रॉबिन ने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी हमेशा से उसके आदर्श रहे हैं. विकेट के पीछे कैसे चुस्ती और फुर्ती के साथ मूव करना है और बल्लेबाजी के दौरान किस तरह तेजी से रिफ्लेक्शन दिखाना है, माही भैया ने इस तरह के टिप्स उसे दिए हैं. रॉबिन दसवीं तक पढ़े हैं लेकिन उनको अंग्रेजी नहीं आती.

रॉबिन के पिता सेना से रिटायर होने के बाद फिलहाल बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर गार्ड की नौकरी में है. गुमला के रायडीह प्रखंड के एक छोटे से गांव सिलम पांदनटोली गांव के लाल रॉबिन मिंज ने मैट्रिक की परीक्षा पास की लेकिन उसके बाद अब क्रिकेट के करियर के लिए उसने पढ़ाई से ब्रेक लिया है. रोबिन की 2 बहनों में एक उससे बड़ी और दूसरी उससे छोटी है. रॉबिन मिंज पहले आदिवासी क्रिकेटर है जो आईपीएल खेलते नजर आएंगे. रॉबिन मिंज विस्फोटक बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग करते हैं.

Share this story