LSG vs PBKS: लखनऊ के नवाबों को घर में घुसकर पंजाब किंग्स ने रौंदा, प्रभसिमरन सिंह का तूफानी अर्धशतक

IPL 2025, LSG vs PBKS: प्रभसिमरन सिंह (69) और कप्तान श्रेयस अय्यर (52*) के बेहतरीन अर्धशतकों की मदद से पंजाब किंग्स ने मंगलवार को आईपीएल 2025 के 13वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स को 22 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से हरा दिया है।
इकाना स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्स ने 16.2 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। पंजाब के लिए नेहल वाधेरा (43*) ने भी उम्दा पारी खेली।
पंजाब की मौजूदा आईपीएल में लगातार दूसरी जीत रही। इसके साथ ही श्रेयस अय्यर के नेतृत्व वाली पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, लखनऊ सुपरजायंट्स की यह तीन मैचों में दूसरी हार रही और वो अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है।
लखनऊ की टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में खराब प्रदर्शन किया. लखनऊ के ओपनर मिचेल मार्श पहली गेंद पर निपट गए. मार्करम को अच्छा स्टार्ट मिला लेकिन वो 28 रन बना पाए. पूरन ने 44 रनों की बेहतरीन पारी खेली लेकिन एक खराब शॉट ने उन्हें पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया. कप्तान पंत ने बहुत निराश किया वो मैक्सवेल की गेंद पर मामूली शॉट खेलकर 2 रन पर आउट हो गए. आयुष बढोनी ने 41 और अब्दुल समद ने ताबड़तोड़ 27 रन बनाकर किसी तरह टीम को 171 रनों तक पहुंचाया.
Punjab Kings Playing 11: Priyansh Arya, Prabhsimran Singh (wk), Shreyas Iyer (c), Shashank Singh, Marcus Stoinis, Glenn Maxwell, Suryansh Shedge, Marco Jansen, Lockie Ferguson, Yuzvendra Chahal, Arshdeep Singh
Lucknow Super Giants Playing 11: Mitchell Marsh, Aiden Markram, Nicholas Pooran, Rishabh Pant (c & wk), Ayush Badoni, David Miller, Abdul Samad, Digvesh Singh Rathi, Shardul Thakur, Avesh Khan, Ravi Bishnoi