LSG vs RR, IPL 2024: केएल राहुल ने राजस्थान के खिलाफ जड़ी फिफ्टी, T20 वर्ल्ड कप के लिए पुख्ता किया दावा

|
LSG vs RR, IPL 2024: केएल राहुल ने राजस्थान के खिलाफ जड़ी फिफ्टी, T20 वर्ल्ड कप के लिए पुख्ता किया दावा

LSG vs RR, IPL 2024: लखनऊ के कप्तान केएल राहुल का धमाकेदार फॉर्म आईपीएल के 17वें सीजन में बदस्तूर जारी है। केएल राहुल ने शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में टॉस हारने के बाद लखनऊ की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी।

पहले ओवर में क्विंटन डिकॉक और दूसरे ओवर में मार्कस स्टोइनिस का विकेट गंवाने के बाद लखनऊ का स्कोर 2 ओवर में 2 विकेट पर 11 रन हो गया। ऐसे में दूसरे छोर पर खड़े राहुल ने मोर्चा संभाला और दीपक हुड्डा के साथ मिलकर पारी को संभाला और 31 गेंद में शानदार अर्धशतक जड़ दिया। इस दौरान राहुल ने 6 चौके और 2 छक्के जड़े। यह केएल राहुल का सीजन का तीसरा अर्धशतक है।

केएल राहुल ने दीपक हुड्डा के साथ पारी को संभालने के बाद तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी 54 गेंद में पूरी की। दोनों ने 34 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की थी इसके बाद रफ्तार पकड़ते हुए अगली 20 गेंदों में शतकीय साझेदारी भी पूरी कर ली। इस साझेदारी में राहुल ने 50 और हुड्डा ने 43 रन का योगदान दिया।

आईपीएल 2024 में राहुल का प्रदर्शन बल्ले के साथ मिला जुला रहा है। केएल राहुल ने अबतक खेले 9 मैच में एक बार नाबाद रहते हुए 317 रन 39.62 के औसत और 137.82 के स्ट्राइक रेट के साथ मिलकर बनाए हैं। इस दौरान 82 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है और उन्होंने तीन अर्धशतक जड़े हैं।

Tags

Share this story

featured

Trending