Mumbai News: क्रिकेट मैच के दौरान शख्स को लगी बॉल, हुई मौत

|
Mumbai News: क्रिकेट मैच के दौरान शख्स को लगी बॉल, हुई मौत

Mumbai: मुंबई के माटुंगा क्षेत्र में क्रिकेट मैच के चलते एक 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। वह जिस मैदान में क्रिकेट खेल रहा था, उस मैदान में एक साथ 2 मैच खेले जा रहे थे, जिसके कारण दूसरे मैच की बॉल उसकी कनपटी में लगी तथा वो वहीं गिर गया।

आनन-फानन में चोटिल व्यक्ति को नजदीकी चिकित्सालय में उपचार के लिए ले जाया गया, हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। प्राप्त खबर के अनुसार, मुंबई के माटुंगा स्थित दादकर ग्राउंड में सोमवार की दोपहर T20 मैच खेला जा रहा था, ग्राउंड पर एक साथ 2 मैच खेले जा रहे थे, दोनों मैच एक ही टूर्नामेंट के थे। ये मैच 50 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों के द्वारा खेला जा रहा था। इन्हीं खिलाड़ियो में से एक थे 52 साल के जयेश सावला नाम के इस व्यक्ति को फील्डिंग करने के चलते कान के पीछे क्रिकेट की गेंद लगी थी।

इसमें ध्यान देने वाली बात ये है कि जो बॉल जयेश सावला की कनपटी में लगी, वह मैदान में खेले जा रहे दूसरे मैच से आकर लगी थी। यानी ये दुर्घटना एक समय पर मैदान में दो मैच खेले जाने की वजह से हुई।

बता दें कि मुंबई में अमूमन एक ग्राउंड में कई मैच खेले जाते हैं तथा कई बार दूसरे मैच की बॉल से खिलाड़ी को चोटें भी आती हैं, मगर ये पहली बार हुआ जब मैच के दौरान बॉल लगने से किसी की मौत हुई हो। खबर के अनुसार, फील्डिंग करने के चलते जयेश सावला को पीछे से आकर कनपटी में बॉल लगी जिस से वो वहीं गिर गए। आनन फानन में उनको नज़दीक के चिकित्सालय ले जाया गया, किन्तु तब तक जयेश की मौत हो चुकी थी। वही माटुंगा पुलिस के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर दीपक चव्हाण ने बताया, पोस्टमार्टम के बाद जयेश सावला के पार्थिव शरीर को उनके परिवार को सौंप दिया गया है, जयेश पेशे से एक बिजनेसमैन थे।

Tags

Share this story

featured

Trending