World Cup 2023: विराट ने की सचिन तेंदुलकर की बराबरी लगाया 49वां शतक, दक्षिण अफ़्रीका को 327 का लक्ष्य

|
World Cup 2023: विराट ने की सचिन तेंदुलकर की बराबरी लगाया 49वां शतक, दक्षिण अफ़्रीका को 327 का लक्ष्य
Cricket World Cup 2023: आख़िरकार विराट कोहली के बल्ले से वनडे में 49वां शतक आ ही गया. विराट कोहली के शतक की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ़्रीका के सामने जीत के लिए 327 रनों का लक्ष्य रखा है.

भारतीय पारी में विराट कोहली ने सबसे अधिक 100 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए. उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 77 रनों की पारी खेली और कप्तान रोहित शर्मा ने 40 रन बनाए.

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा ने भारत को तेज़ शुरुआत दी. उन्होंने आतिशी बल्लेबाज़ी की. केवल 4.3 ओवर में भारत के 50 रन पूरे हुए तो अकेले रोहित ने 40 रन बनाए थे. हालांकि इसी स्कोर पर रोहित आउट हो गए.

इसके बाद विराट कोहली पिच पर आए और उन्होंने भी शुरुआत तेज़ की. 14 गेंद खेलने तक कोहली ने 18 रन बना लिए थे. पर जब शुभमन गिल 23 रन बना कर 11वें ओवर में आउट हुए तो कोहली ने संभल कर खेलना शुरू कर दिया.

श्रेयस अय्यर पिच पर आए उनके बल्ले से रन नहीं निकल पा रहे थे. दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज़ों ने भी दोनों बल्लेबाज़ों पर दबाव बना दिया. अगले सात ओवरों तक भारत ने केवल 17 रन बनाए और इस दौरान दोनों में से किसी के बल्ले से एक भी चौका नहीं निकला.

18वें ओवर में विराट कोहली ने चौका जड़ा और फिर श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 134 रन जोड़े. भारत ने अपने 100 रन 79 गेंदों पर पूरे किए. पर इसके बाद रन गति थोड़ी धीमी हुई पर 200 रन 199 गेंदों पर पूरे हो गए.

वहीं भारत के 250 रन 259 गेंदों पर बने. फिर रन गति में तेज़ी आई और भारतीय बल्लेबाज़ों ने अगले 31 गेंदों पर 50 रन बना दिए. भारत के 300 रन बनने के तुरंत बाद ही विराट कोहली ने अपना 49वां शतक पूरा किया.

विराट कोहली ने शतक के लिए 119 गेंदों का सामना किया. इसके साथ ही विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक शतकों की बराबरी कर ली. आज ही विराट कोहली का जन्मदिन भी है और वो इस मामले में भी सचिन तेंदुलकर समेत अन्य 6 बल्लेबाज़ों के उस क्लब में शामिल हो गए जिन्होंने अपने बर्थ डे पर वनडे में शतक जड़ा हो. विराट 101 रन बना कर नाबाद रहे. अंतिम ओवरों में रवींद्र जडेजा ने केवल 15 गेंदों पर 29 रन बटोरे और भारत ने 50 ओवरों में 5 विकेट पर 326 रन बनाए.

Tags

Share this story

featured

Trending