MP News: मुरैना में नदी पर बना रेलवे का पुल अचानक ढहा 7 मजदूर घायल

MP News: मुरैना में नदी पर बना रेलवे का पुल अचानक ढहा 7 मजदूर घायल

Morena: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के जौरा क्षेत्र में क्वारी नदी पर बना रेलवे का (नैरोगेज लाइन) पुल अचानक ढह गया। इससे पुल को डिस्मेंटल कर रहे 7 मजदूर 50 फीट नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों मजदूरों को तुरंत जौरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद 5 को गंभीर हालत में मुरैना के जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

इस संबंध में मिली जानकारी में सामने आया है कि घटना कैलारस थाना क्षेत्र के सिकरोदा गांव के पास की है। सब डिविजनल मजिस्ट्रेट प्रदीप तोमर ने बताया कि यहां छोटी रेलवे लाइन का कुंवारी नदी पर पुल बना है। लेकिन ब्रॉडगेज रेलवे ट्रेक डाले जाने के बाद यह करीब 100 साल पुराना नैरोगेज रेलवे ट्रैक अनुपयोगी हो गया था इसलिए रेलवे द्वारा इस पुल को तोड़ा जा रहा है। कुछ दिन पहले ही रेलवे द्वारा पुल से लोहे की एंगल और गर्डर आदि को मजदूरों से खुलवाना शुरू किया था।

मंगलवार सुबह डिस्मेंटल के दौरान यह पुल अचानक ढह गया। इस दौरान वहां पुल के एंगल खोल रहे 7 मजदूर पुल से करीब 50 फीट नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद रेलवे के कर्मचारी व अन्य लोगों ने उन्हें तुरंत जौरा के अस्पताल पहुंचाया। घायलों में 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें मुरैना के जिला अस्पताल भेज दिया गया है, जबकि 2 घायलों का जौरा के अस्पताल उपचार जारी है।

Share this story