लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने पंजाब में जारी की 8 उम्मीदवारों की सूची

|
लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने पंजाब में जारी की 8 उम्मीदवारों की सूची

आम आदमी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब में 8 उम्मीदवारों की लिस्ट को जारी कर दिया है। पार्टी की ओर से 5 प्रदेश सरकार में मंत्रियों को मैदान में उतारा गया है। इसके साथ ही मौजूदा सांसद रिंकू को भी पार्टी की ओर से टिकट दिया गया है।

मौजूदा सांसद रिंकू को पार्टी ने जालंधर से मैदान में उतारा है। हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए गुरप्रीत सिंह जीपी को भी पार्टी ने फतेहगढ़ साहब से टिकट दिया है।

जानेमाने कलाकाकर करमजीत अनमोल को पार्टी ने फरीदकोट से टिकट दिया है। उन्हें अरविंद केजरीवाल का करीबी माना जाता है। गुरप्रीत सिंह पहले कांग्रेस में थे, लेकिन उन्होंने हाल ही में आम आदमी पार्टी का दामन थामा था।

अमृतसर से कुलदीप सिंह धालीवाल, खंडूर साहिब से लालजीत सिंह भुल्लर, जालंधर से सुशील कुमार रिंकू, फतेहगढ़ साहिब से गुरप्रीत सिंह जीपी, फरीदकोट से करमजीत अनमोल, भटिंडा से गुरमीत सिंह खुदियान और संगरूर से गरमीत सिंह मीत हायर को आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

बता दें कि हाल ही में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में चुनाव अभियान की शुरुआत की थी। इस दौरान पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लोगों से अपील की थी कि प्रदेश की सभी 13 सीटों पर हमारे उम्मीदवारों को विजयी बनाए ताकि वो संसद में पंजाब की आवाज को मजबूती से उठा सके। केजरीवाल ने कहा था कि ये सभी 13 सांसद भगवंत मान के 13 हाथ बनेंगे, फिर किसी की मजाल नहीं है कि पंजाब के पैसे को रोक सके।

Tags

Share this story

featured

Trending