राजस्थान की कोचिंग सिटी कोटा शहर में एक और छात्र ने की आत्महत्या

|
राजस्थान की कोचिंग सिटी कोटा शहर में एक और छात्र ने की आत्महत्या

Kota News: राजस्थान की कोचिंग सिटी कहे जाने वाले कोटा शहर में आज एक और छात्र ने फांसी लगा कर जान दे दी। पिछले 3 दिनों में कोटा में कोचिंग करने वाले छात्र के आत्महत्या करने की यह दूसरी घटना है। कोटा के तलवंड़ी इलाके के एक मकान में पेईंग गेस्ट के रूप में अपने भांजे के साथ रहने वाले धौलपुर जिले के डिंडोली के निवासी भरत लोधा (20) ने आज सुबह फांसी लगा कर जान दे दी।

इस घटना के समय उसका भांजा थोड़ी देर के लिए किसी काम से घर के बाहर गया हुआ था। मृतक छात्र नीट की तैयारी कर रहा था। वह पिछले 2 साल से लगातार नीट की प्रवेश परीक्षा में शामिल हो रहा था और यह उसका तीसरा प्रयास होता। उसकी नीट की प्रवेश परीक्षा 5 मई को थी, लेकिन उसके पहले ही उसने फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी।

आत्महत्या से पहले लोधा ने अपने कमरे में सुसाइड नोट छोड़ा है, जिस पर लिखा हुआ है ..सॉरी पापा। मैं इस साल भी नहीं कर पाया।.. पिछले 3 दिनों में कोटा में किसी कोचिंग छात्र के आत्महत्या की यह दूसरी घटना है। इसके पहले कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रहे हरियाणा के पानीपत निवासी छात्र सुमित (20) ने रविवार को कुन्हाड़ी इलाके में फ़ांसी लगा कर खुदकुशी कर ली थी। छात्रों के आत्महत्या करने के दोनों ही मामलों में यह बात सामने आई है कि जिस होस्टल और पेईंग गेस्ट हाउस में यह रह रहे थे, उनके पंखे लगाने के कड़े के एंटी हैंगिग डिवाइस नहीं लगा हुआ था, जिसे लगाना राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन ने अनिवार्य किया हुआ है।

Tags

Share this story

featured

Trending