Ayodhya News : दिव्य दीपोत्सव-2023 के अवसर पर विशेष डाक आवरण जारी

|
Ayodhya News : दिव्य दीपोत्सव-2023 के अवसर पर विशेष डाक आवरण जारी

संवाददाता अंकित कुमार 

Ayodhya मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में सातवें दीपोत्सव पर डाक विभाग के माध्यम से पोस्टमास्टर जनरल एवं लखनऊ निदेशक डाक सेवाएं तथा डा. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. प्रतिभा गोयल ने राम की पैड़ी पर दीपोत्सव विशेष डाकटिकट जारी किया ।

लखनऊ मुख्यालय के पोस्ट मास्टर जनरल विवेक कुमार दक्ष ने बताया कि दीपोत्सव पर जारी किये गये विशेष आवर पर अयोध्या की पूर्व संध्या पर भव्य दीपोत्सव का आयोजन त्रेता युग के उन जीवन मूल्यों, लोक आस्थाओं और प्राचीन धर्म संस्कृति के सारवान तथ्यों की पुर्नस्थापना है, जो हमारी भारतीय चेतना परम्परा के अजस्र प्रवाह व उनकी प्राणमयता को व्यंजित करती है।

भगवान राम की विग्रह सनातन भारतीय जीवन परम्परा की संष्लिठता व लोकजीवन में उसकी अर्थच्छवियों को समेटेने वाला महत्वपूर्ण उपादान है। इस विशेष आवरण का विमोचन राम की पैड़ी पर पोस्टमास्टर जनरल निदेशक डाक सेवाएं डा. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव तथा प्रवर अधीक्षक डाक घर के द्वारा जारी किया गया। 

यह विशेष आवरण भारतीय डाक विभाग और डा. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में जारी किया गया है। इस दौरान अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डा. प्रतिभा गोयल ने बताया कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व यह दीपोत्सव और खास है। विश्वविद्यालय अयोध्या की संस्कृति धरोहर को विश्व पटल पर लाने के लिये हमेशा तत्पर है। 

इसी क्रम में आज लगभग इक्कीस लाख से अधिक दीप प्रज्जवलित करके अपने ही बनाये गये ऐतिहासिक रिकार्ड को तोड़ रहा है। इस दौरान निदेशक आनंद कुुमार सिंह ने बताया कि दीपोत्सव के विशेष आवरण से देश-विदेश के पर्यटक अयोध्या दर्शन करने को बढ़ावा मिलेगा। विशेष आवरण का मूल्य रुपया पच्चीस रखा गया है तथा यह फिलेटिकल ब्यूरो के माध्यम से बिक्री किये जायेंगे।

Tags

Share this story

featured

Trending