Ayodhya News: अयोध्या में भगवान राम के मंदिर में कितने बजे होगी प्राण प्रतिष्ठा, सामने आया टाइम टेबल

|
Ayodhya News: अयोध्या में भगवान राम के मंदिर में कितने बजे होगी प्राण प्रतिष्ठा, सामने आया टाइम टेबल

अयोध्या में भगवान राम के मंदिर में प्राण  प्रतिष्ठा की रस्म आगामी 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर होगी। राम मंदिर का निर्माण करा रही संस्था श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने सोमवार को कहा, ''प्राण प्रतिष्ठा दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर होगी।'' महासचिव चम्पत राय ने कहा, ''प्राण प्रतिष्ठा के बाद आरती करो, पास पड़ोस के बाजारों में, मुहल्लों में भगवान का प्रसाद वितरण करो और सायंकाल सूर्यास्त के पश्चात दीपक जलाओ।

ऐसा ही निवेदन आग्रह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या से सारे संसार का आह्वान करते हुए किया है।'' अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में 'रामलला' की प्राण प्रतिष्ठा आगामी 22 जनवरी को की जाएगी। इसे लेकर जोरदार तैयारियां की जा रही हैं। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत देश की अनेक जानी मानी हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने नौ नवंबर 2019 को राम जन्म भूमि, बाबरी मस्जिद मामले में फैसला सुनाते हुए विवादित स्थल पर राम मंदिर का निर्माण कराने के आदेश दिये थे।

इस चौक का नाम दिग्गज गायिका लता मंगेशकर के नाम पर रखा गया है। लता मंगेशकर चौक इस पवित्र शहर में सेल्फी लेने के लिए एक प्रसिद्ध स्थान बन गया है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने रोड शो के दौरान इस चौराहे पर रुके थे। 

कल हमारी हनुमानगढ़ी, कनक भवन और नवनिर्मित हवाई अड्डे जाने की भी योजना है।'' लता मंगेशकर चौक सहित मंदिर शहर के प्रमुख स्थानों पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। चौक पर जश्न मनाने पहुंचे कई लोगों ने 22 जनवरी को राम मंदिर में भगवान राम के बाल स्वरूप के विग्रह के होने जा रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर खुशी व्यक्त की।

Tags

Share this story

featured

Trending