Barabanki Road Accidents: सीएम योगी ने बाराबंकी सड़क हादसे पर जाहिर किया दुख

|
Barabanki Road Accidents: सीएम योगी ने बाराबंकी सड़क हादसे पर जाहिर किया दुख

Barabanki Road Accidents: बाराबंकी सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जाहिर किया है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सड़क हादसे में हुई जानहानि पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

बता दें कि बाराबंकी के रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र में आज सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गई है। हादसे के वक्त दोनों बच्चे बाइक से गिर गए, जिन्हें रौंदते हुए ट्रक निकल गया,जिसकी वजह से मौके पर ही दोनों बच्चों की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार युवक के आधे शरीर पर ट्रक का पहिया चढ़ गया, जिसकी वजह से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।

जानकारी के अनुसार नीरज यादव इस हादसे में घायल हुए हैं। उनकी बेटी योगिता और बड़े भाई पंकज यादव की बेटी वर्तिका की मृत्यु हो गई है। नीरज दोनों बच्चों को बाइक पर बैठाकर आधुनिक इंटर कॉलेज भिटरिया छोड़ने जा रहे थे। इस दौरान बाराबंकी से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने ब्लॉक बनी कोडर के पास पीछे से बाइक को टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही बाइक चला रहे नीरज और दोनों बच्चे जमीन पर गिर गए, जिन्हें रौंदते हुए ट्रक निकल गया। घटना के बाद नीरज को सीएचसी रामसनेही घाट पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने ट्रक को कोतवाली में खड़ा कर दिया है। 

Tags

Share this story

featured

Trending