Bareilly News: फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने दो लाख 40 हज़ार की स्मैक के साथ आरोपियों को पकड़ा

|
Bareilly News: फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने दो लाख 40 हज़ार की स्मैक के साथ आरोपियों को पकड़ा 

Bareilly: दो लाख 40 हज़ार रुपये की 20 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

क्षेत्राधिकारी डॉक्टर दीपशिखा अहिरवान के पर्यवेक्षण में थाना फतेहगंज पश्चिमी के प्रभारी निरीक्षक की टीम चेकिंग के दौरान शंका पुल के पास पहुंची तो मुखबिर ने सूचना दी कि एक युवक हाइवे पर स्मैक बेचने की फिराक में है। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 20 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

पूछताछ में पकड़ा गया आरोपित ने पुलिस को अपना नाम थाना फतेहगंज पश्चिमी के धंतिया निवासी फन्ने खां पुत्र बन्ने खां बताया है। आरोपित ने बताया कि वह हाईवे से गुजरने वाले ट्रैकों से स्मैक खरीदता था और उनको फुटकर के रूप में जगह-जगह भेजता था। पुलिस ने आरोपित के पास से 20 ग्राम स्मैक बरामद की है, जिसकी कीमत 2 लाख 40 हजार रुपये बताई गईं है।

Tags

Share this story

featured