MP News: भगवानदास सबनानी ने कहा,कर्मचारियों को 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता देकर सरकार ने निभाया अपना वादा

MP News: भगवानदास सबनानी ने कहा,कर्मचारियों को 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता देकर सरकार ने निभाया अपना वादा

संवाददाता अंकित कुमार  

MP News: बीजेपी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार द्वारा प्रदेश के कर्मचारियों को केन्द्र के समान ही 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने और प्रदेश में 6 नए आईटीआई खोले जाने के निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आभार व्यक्त किया है।

शिवराज सरकार ने कर्मचारियों को 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता देकर उनसे किया गया वादा निभाया है। कर्मचारियों को जनवरी से जून तक महंगाई भत्ते का एरियर 3 समान किस्तों में दिया जाएगा। यानि इसी महीने से उन्हें यह राशि मिलने लगेगी। यह प्रदेश की भाजपा सरकार है जो कहती है वह करती भी है।

प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी  ने कहा कि छठवां वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों को भत्ते में भी समानुपातिक वृद्धि करने एवं प्रदेश में 6 नए आईटीआई खोलने का निर्णय स्वागत योग्य कदम है। प्रदेश की भाजपा सरकार ने युवा कला और प्रशिक्षण फैलोशिप को मंजूरी और एक हजार युवा कलाकारों को 10 हजार रुपए महीना देने का निर्णय लेकर युवा कलाकारों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है।

प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने कहा कि भाजपा की सरकार ने गरीबों का जीवन बदलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने युवाओं को आत्मनिर्भर, सशक्त और संपन्न बनाने की दिशा में क्रांतिकारी कदम उठाए हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने पिछले दिनों 55 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर उनसे किया गया वादा निभाया है, वहीं प्रदेश के 78641 मेधावी विद्यार्थियों को लगभग 196 करोड़ की राशि लैपटॉप के लिए उनके खातों में भेजकर उन्हें तकनीकी रूप से दक्ष बनाने की दिशा में क्रांतिकारी कदम उठाया। आज कर्मचारियों को डीए और युवा कलाकारों के कला फैलोशिप शुरू कर उनका जीवन बदलने का काम किया है।

Share this story