Bhopal News: भोपाल के डुंगरिया गांव में सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, तकनीकी खराबी की आशंका

|
Bhopal News: भोपाल के डुंगरिया गांव में सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, तकनीकी खराबी की आशंका

Bhopal: भोपाल के बैरसिया इलाके में तकनीकी समस्या के कारण सेना के हेलीकॉप्टर को इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इसके बाद आसपास के ग्रामीणों की हेलीकॉप्टर को देखने के लिए भीड़ जमा हो गई।

बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर के जरिए ट्रेनी पायलट को प्रशिक्षण दिया जा रहा था, लेकिन उड़ान भरने के बाद इसमें कुछ तकनीकी खराबी आ गई। जिसके बाद इसकी इमरजेंसी में लैंडिंग करवानी पड़ी। हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।

मिली जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर में 6 जवान सवार थे हेलीकॉप्टर की लैंडिंग बैरसिया के डूंगरिया बांध के पास एक खाली जमीन पर कराई गई। एयर फोर्स की टेक्निकल टीम वहां पहुंचकर हेलीकॉप्टर की जांच कर रही है। इमरजेंसी की लैंडिंग की खबर मिलने के बाद आसपास के ग्रामीणों की हेलीकॉप्टर को देखने के लिए भीड़ जमा हो गई। रक्षा मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि हेलीकॉप्टर भोपाल से चकेरी तक नियमित प्रशिक्षण पर था। या हेलीकॉप्टर की लैंडिंग हुई वहां से भोपाल एयरपोर्ट की दूरी करीब 50 किलोमीटर है। लैंडिंग में किसी भी जवान को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।

बता दे बीते दिन ही राजधानी भोपाल में एयर शो का आयोजन किया गया था। जिसमें हेलीकॉप्टर और फाइटर जेट्स को देखने के लिए शहर में लोगों का जनसैलाब सड़कों पर उमड़ा पड़ा था। आज फिर हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण  जमा हो गए।

Tags

Share this story

featured

Trending