Bhopal News: दिव्यांग खिलाड़ी मेहनत करें, हम उनके साथ हैं, मंत्री प्रेमसिंह पटेल
संवाददाता, अंकित कुमार
Bhopal: दिव्यांग खिलाड़ी काफी मेहनत कर आगे आ रहे हैं। उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने योग्य बनाने के लिये हर संभव सहायता की जाएगी। यह बात मंगलवार को प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने भोपाल के स्पर्श भवन में राज्य स्तरीय दिव्यांगजन पंजा कुश्ती स्पर्धा के विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए कही। मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने कहा कि दिव्यांग खिलाड़ी भरपूर मेहनत करें। प्रदेश और देश का नाम रोशन करें। हम हमेशा साथ हैं।
नि:शक्तजन कल्याण आयुक्त संदीप रजक ने उम्मीद जताई की कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेता भविष्य में होने वाली राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से आये हुए सभी प्रतिभागी प्रशंसा के पात्र हैं। यहाँ तक आना बड़ी बात है। हार को आप हार न मानते हुए और मेहनत करें। रजक ने कहा कि जिलों में खेलों के प्रति अभ्यास और प्रशिक्षण गतिविधियाँ सघन की जायेंगी।
इस मौके पर प्रो पंजा लीग के को-फाउण्डर एवं फिल्म स्टार प्रीति झिंगियानी और प्रवीण डबास मौजूद थे। डबास ने कहा कि मध्यप्रदेश पहला राज्य है, जहाँ से महिला और पुरुष दिव्यांगजन जिला एवं राज्य स्तरीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता की शुरूआत हुई है। अन्य राज्यों की प्रतिस्पर्धा के बाद राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता होगी। प्रीति झिंगियानी ने कहा कि मध्यप्रदेश खेल के क्षेत्र में काफी अच्छा काम कर रहा है। भोपाल एक बहुत ही सुंदर राजधानी है। पंजा कुश्ती फेडरेशन के डॉ. केशव पाण्डे और सक्षम संस्था के रवि कोपरगाँवकर भी मौजूद थे।
पुरुष वर्ग-60 कि.ग्रा. से अधिक में ग्वालियर के मनीष कुमार प्रथम, बड़वानी के मनोज पटेल द्वितीय और तृतीय स्थान पर देवास जिले के भगवान सिंह बंजारा रहे। वहीं 60 कि.ग्रा. से कम में भिण्ड के अरविंद रजक पहले, मुरैना के निरंजन गुर्जर दूसरे और इंदौर जिले के अंकित चौहान तीसरे स्थान पर रहे।
महिला वर्ग-40 कि.ग्रा. से अधिक में ग्वालियर जिले की रजनी प्रजापति प्रथम, मुरैना जिले की रामविलासी राठौर द्वितीय और देवास जिले की सुनीता सोलंकी तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं 40 कि.ग्रा. से कम वर्ग में मुरैना जिले की अयोध्या प्रजापति ने प्रथम और ग्वालियर की सोनम राठौर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।