Bhopal: भोपाल रेलवे स्टेशन में चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसला महिला पैसेंजर का पैर, लेडी कांस्टेबल ने ऐसे बचाई जान

Bhopal: भोपाल रेलवे स्टेशन में चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसला महिला पैसेंजर का पैर, लेडी कांस्टेबल ने ऐसे बचाई जान

Bhopal: भोपाल रेलवे स्टेशन में एक महिला कांस्टेबल ने अपनी जान पर खेलते हुए पैसेंजर की जान बचाई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जानकारी के मुताबिक, भोपाल रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन (डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस ) पर चढ़ने के दौरान महिला का पैर फिसला और सीधे नीचे जा गिरी.

वह ट्रेन की पटरी और गाड़ी के बीच आने ही वाली थी, तभी वहां देवदूत बनकर एक महिला कांस्टेबल आ पहुंची. उसने अपनी सूझबूझ और समझदारी दिखाते हुए तुरंत उस महिला को ऊपर की ओर खींचा और उसकी जान बचा ली. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

हालांकि, इस घटना में महिला को मामूली चोटे आई है, लेकिन उसकी जान बच गई. वहीं अब इस महिला कांस्टेबल उमा पटेल की बहादुरी की सभी तारीफ कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि अगर समय पर कांस्टेबल उमा पटेल उस महिला को नहीं खींचतीं तो शायद उसकी जान चली जाती.

यह मामला 30 जून का है. कांस्टेबल उमा पटेल की ड्यूटी प्लेटफार्म- 4 पर लगी थी. एक महिला यात्री चलती गाड़ी में पीछे वाले जनरल कोच में चढ़ने के दौरान गेट से लटककर नीचे गिर गई. वह ट्रेन की पटरी और गाड़ी के बीच आने ही वाली थी कि तभी उमा पटेल भागते हुए वहां आ पहुंची. उन्होंने महिला को बाहर की ओर खींच लिया. इससे महिला को थोड़ी चोट जरूर आई. लेकिन उसकी जान बच गई.

महिला यात्री सुधा राजपूत (35) ने बताया कि वह शाजापुर के फ्रीगंज शुजालपुर की रहने वाली हैं. 30 जून को वह अपने पति के साथ भोपाल से शुजालपुर जा रही थीं. उनके पति तो चलती ट्रेन में चढ़ गए. लेकिन जैसे ही वो ट्रेन में चढ़ने लगीं तो उनका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गईं.

Share this story