यूपी के शाहजहांपुर में बड़ा हादसा, गर्रा नदी में 40 लोगों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली गिरी, 6 लोगों की मौत
अंकित कुमार, संवाददाता
Shahjahanpur: जिले के थाना तिलहर क्षेत्र में शनिवार की दोपहर उस समय बड़ा हादसा हो गया, जब 40 लोगों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक गर्रा नदी में गिर गई। एसपी एस. आनंद ने मौके पर पहुंचकर छह लोगों के मरने की पुष्टि की है। घायलों को सीएचसी और राजकीय मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है। पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के पहुंचने से तेजी से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए।
कोतवाली तिलहर के बिरसिंहपुर क्षेत्र दोपहर लोग ट्राली में सवार होकर गर्रा नदी से गंगाजल भरने जा रहे थे। बताते हैं कि 40 लोगों से खचाखच भरी ट्रैक्टर-ट्राली ओवरटेक करने के दौरान नदी में जा गिरी। पुल के ऊपर से गुजर रहे लोग भी ट्राली को नीचे गिरते देख सिहर उठे। देखते ही देखते चीख पुकार मच गई। एसपी एस. आनंद और एएसपी ग्रामीण संजीव कुमार वाजपेयी ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कराया। एसपी ने बताया कि छह लोगों की मौत हुई है, जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।