Bihar News: मोतिहारी में पुलिस-डकैतों के बीच मुठभेड़, 2 बदमाश ढेर

Bihar News: मोतिहारी में पुलिस-डकैतों के बीच मुठभेड़, 2 बदमाश ढेर

Motihari: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में पुलिस ने 2 डकैतों को मार गिराया. वहीं 3 पुलिस घायल हुए हैं. फिलहाल मुठभेड़ स्थल की घेराबंदी कर पुलिस कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है. घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलसि अधिकारियों के मुताबिक मुठभेड़ स्थल के कुछ एरिया में अभी भी जिंदा बम पड़े हुए हैं और खून के धब्बे दिखाई दे रहे हैं. खून का धब्बे नेपाल बॉर्डर तक दिखाई दे रहा है. जिस कारण कुछ डकैतों के घायल होने की भी सूचना है. मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चलीं हैं, जबकि डकैतों ने दर्जनों बम विस्फोट भी किया. पुलिस ने जांच के लिए एफएसएल और बम निरोधक दस्ता को भी बुलाया है.

"बीती रात घोड़ासहन थाना क्षेत्र के पुरनहिया गांव में ये मुठभेड़ हुई है, 3 डकैत मारे गए हैं, हमारे कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हैं, उनको इलाज के लिए भेजा गया है. एफएसएल और बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है, जो जिंदा बम पड़े हैं, उनको डिफ्यूज किया जाएगा. फिलहाल कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है"- कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी

जख्मी पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. वहीं मृत डकैतों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा समेत सदर एएसपी श्रीराज, सिकरहना डीएसपी और लगभग एक दर्जन थाना की पुलिस कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है. पुलिस के साथ डकैतों की मुठभेड़ बीती रात घोड़ासहन थाना क्षेत्र के पुरनहिया गांव में हुई है.

Share this story