Bihar Teacher Bharti 2023: बिहार के सीएम नीतीश कुमार 2 नवंबर को गांधी मैदान में शिक्षकों को देंगे नियुक्ति पत्र

|
Bihar Teacher Bharti 2023: बिहार के सीएम नीतीश कुमार 2 नवंबर को गांधी मैदान में शिक्षकों को देंगे नियुक्ति पत्र

New Delhi: लोक सेवा आयोग से चयनित शिक्षकों को नवंबर के पहले सप्ताह में नियुक्ति पत्र मिल जाएंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2 नवंबर को गांधी मैदान में आयोजित समारोह में पटना जिले के नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे.

इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद को समारोह आयोजन की जिम्मदारी सौंपी गई है. इस आयोजन को लेकर कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए आयोग से चयनित विद्यालय अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण के लिए गांधी मैदान को आरक्षित कराएं. आयोजन की पूरी तैयारी करें. उन्होंने निर्देश देते हुए यह भी कहा है कि सभी जिलों को आयोग के अनुशंसित नवनियुक्त शिक्षकों की सूची भेज दी गई है.

जिलों में काउंसिलिंग 18 से 24 अक्टूबर तक होगी. इस दौरान तकरीबन एक लाख शिक्षकों की काउंसिलिंग की जाएगी. इसे ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने मुख्यालय से लेकर सभी जिला और प्रखंड के कार्यालयों में पदाधिकारियों और कर्मचारियों की 18 अक्टूबर से अगले आदेश तक सभी अवकाश को रद्द कर दिया है. वहीं, शिक्षा विभाग ने अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि काउंसिलिंग में किसी तरह की हड़बड़ी न करें.

वहीं बीपीएससी ने बिहार टीचर रिजल्ट जारी कर दिया है. लंबे समय का इंतजार अब खत्म हो चुका है. बिहार लोक सेवा आयोग ने कक्षा 11-12 हिंदी विषय के लिए बीपीएससी टीआरई परिणाम 2023 घोषित कर दिया है. फाइनल आंसर-की जारी होने के बाद अब रिजल्ट का भी लिंक एक्टिव कर दिया गया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को जानकारी मांगी गई है इस जानकारी को दर्ज करने के बाद आप अपने रिजल्ट देख सकते हैं. 

Tags

Share this story

featured

Trending