बिहार के राज्यपाल बने आरिफ मोहम्मद खान, शपथ लेते ही आया राज्यपाल खान का रिएक्शन- देश चलाने में बिहार के लोगों की...
Patna: बिहार के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने आज गुरुवार (2 जनवरी) को राज भवन के राजेंद्र मंडप में शपथ ग्रहण किया. पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति के. विनोद चंद्रन ने आरिफ मोहम्मद खान को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी विजय सिन्हा सहित बिहार सरकार के कई मंत्री मौजूद रहें.
शपथ ग्रहण समारोह के बाद संबोधन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि, बिहार के लोग काफी ऊर्जावान होते हैं और देश में अपनी बड़ी भूमिका निभाते रहे हैं. बिहार के लोगों के लिए हमें काम करना है और हमें जो कार्य दिया गया है, उसको हम ठीक ढंग से निभाने का प्रयास करेंगे.
नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि, सबसे पहले जब हम बिहार आए तो जो हमारे पुराने साथी थे उनसे मिलने का काम किया है. बिहार में जेपी आंदोलन के समय के कई साथी हैं, जिनसे हम आगे भी मुलाकात करेंगे. बिहार के लिए जितना हमसे हो सकेगा उतना कम करने की कोशिश करेंगे.
बता दें कि नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बिहार के राज्यपाल के रूप में शपथ लेने से पहले बांस घाट पर देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद को श्रद्धांजलि दी थी. नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बीते सोमवार को पटना पहुंचे थे. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से कहा था कि, वह राज्य की गौरवशाली परंपरा के अनुरूप अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का प्रयास करेंगे.