तेलंगाना की केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट 12 लोगों की मौत, पीएम मोदी और सीएम नीतीश ने जताया शोक

|
तेलंगाना की सिगाची केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट 12 लोगों की मौत, पीएम मोदी और सीएम नीतीश ने जताया शोक

Patna: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के सीगची केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट में 12 मजदूरों की हुई मौत जबकि 34 कर्मचारी हुई घायल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है. उन्होंने बिहार के रहने वाले मृतक के आश्रित को दो लाख रूपये और घायलों को 50-50 हजार रूपये की राशि देने का निर्देश दिया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के पाशा मेलाराम औद्योगिक क्षेत्र के सिगाची केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट होने से मजदूरों की हुई मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह हादसा अत्यंत दुखद है। मुख्यमंत्री ने बिहार के रहने वाले मृतक के आश्रित को दो लाख रूपये एवं घायलों को 50-50 हजार रूपये अनुग्रह अनुदान मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की है। 

मुख्यमंत्री नीतीश ने हादसे में घायल हुये लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है। मुख्यमंत्री ने स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को निर्देश दिया है कि तेलंगाना सरकार से आवश्यक समन्वय स्थापित कर मृतक के पार्थिव शरीर को बिहार लाने की समुचित व्यवस्था करें, साथ ही घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें। बता दें कि यह घटना सुबह 8:15 से 9:35 बजे के बीच हुई। घटना में कुल 12 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 34 लोग घायल हो गये हैं।

मुख्यमंत्री ने बिहार के रहने वाले मृतक के आश्रित को दो लाख रूपये एवं घायलों को 50-50 हजार रूपये अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा के साथ ही हादसे में घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है.

गौरतलब है कि संगारेड्डी जिले में दवा बनाने वाली फैक्ट्री की रिएक्टर यूनिट में आज सुबह विस्फोट हो गया. इस हादसे में 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त फैक्ट्री में करीब 150 लोग थे. घटना में 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. हादसे के तुरंत बाद वहां NDRF, DRF, SDRF के साथ ही फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां पहुंचीं. घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख प्रकट किया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की मदद राशि देने की घोषणा की.

Tags

Share this story

featured

Trending