Bihar News: सांसद वीणा देवी को जान से मारने की मिली धमकी, आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज

|
Bihar News: सांसद वीणा देवी को जान से मारने की मिली धमकी, आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज 

Muzaffarpur: वैशाली सांसद वीणा देवी को मोबाइल पर गोली मारकर हत्या की धमकी दी गई है। इस संबंध में सांसद वीणा देवी ने सदर थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सांसद वीणा देवी को कॉल उन्हें रविवार दोपहर को आई थी, जिसमें बदमाश ने अपशब्द भाषा का प्रयोग करते हुए गोली मारने की धमकी है. घटना के बाद सांसद ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

वैशाली सांसद वीणा देवी ने बताया कि उनके मोबाइल पर रविवार दोपहर एक अनजान नंबर से बार-बार कॉल आ रही थी. लगातार फोन का रिंग होने पर फोन रिसीव किया. फोन रिसीव करते ही अज्ञात व्यक्ति ने गाली-गलौज शुरू कर दी और फिर गोली मारकर हत्या करने की धमकी देते हुए उसने कॉल कट कर दी. कॉल करने के दौरान जब सांसद ने आरोपी से पूछा कि कौन बोल रहे तो उसने कोई जवाब नहीं दिया.

आरोपी बिना बात सुने गाली दिये जा रहा था. धमकी देकर कॉल कट करने के बाद सांसद सांसद वीणा देवी ने दोबार आरोपी को कॉल की, लेकिन उसने कॉल पिक नहीं की थी. इस घटना के बाद सांसद सांसद वीणा देवी ने मुजफ्फरपुर के सदर थाना में जाकर धमकी देने वाले के खिलाफ अपने लेटर पैड पर लिखित शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही उन्होंने धमकी देने वाले आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

पुलिस सीडीआर और लोकेशन के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है. जिस नंबर से धमकी भरा कॉल आया था पुलिस उसको ट्रेस करने में लगी हुई है. पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी. 

Tags

Share this story

featured

Trending