Bihar News: पूर्व IPS अधिकारी किशोर कुणाल का निधन, सीएम नीतीश ने जताया शोक, कल होगा अंतिम संस्कार
Kishore Kunal Death: महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल का निधन आज सुबह महावीर वात्सल्य अस्पताल में हो गया। आचार्य किशोर कुणाल का पार्थिव शरीर महावीर वात्सल्य अस्पताल से उनके घर लाया गया. आज रविवार को हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई, किशोर कुणाल के पुत्र सायन कुणाल एंबुलेंस से उनके पार्थिव शरीर को अपने आवास पर लाये. इस मौके पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, सुमित सिंह सहित कई लोग उनका अंतिम दर्शन करने के लिए उनके आवास पर पहुंचे हैं.
आचार्य किशोर के पार्थिव शरीर को उनके घर में रखा गया है, जहां लोग उनका अंतिम दर्शन कर पाएंगे. उनका पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही उनका अंतिम दर्शन करने के लिए आवास पर लोगों का तांता लग गया. राजधानी के हजारों लोग लगातार पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. जानकारी के अनुसार कल दिन के 12:00 बजे हाजीपुर के कोनहारा घाट में किशोर कुणाल का अंतिम संस्कार होगा. आवास पर किशोर कुणाल के बेटे सायन कुणाल पुत्रवधू शांभवी समेत परिवार के अन्य सदस्य मौजूद हैं.
आचार्य किशोर कुणाल और पूर्व आईपीएस के निधन पर सीएम नीतीश कुमार ने दुख जताया है. सीएम नीतीश कुमार ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘पूर्व आईपीएस अधिकारी, बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के पूर्व अध्यक्ष और महावीर मंदिर न्यास समिति के संस्थापक सचिव आचार्य किशोर कुणाल जी का निधन दुःखद. वे एक कुशल प्रशासक एवं संवेदनशील पदाधिकारी थे. उनके निधन से प्रशासनिक और सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना है.
पूर्व आई॰पी॰एस॰ अधिकारी, बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के पूर्व अध्यक्ष और महावीर मंदिर न्यास समिति के संस्थापक सचिव आचार्य किशोर कुणाल जी का निधन दुःखद। वे एक कुशल प्रशासक एवं संवेदनशील पदाधिकारी थे। उनके निधन से प्रशासनिक और सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। दिवंगत…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) December 29, 2024
वहीं, तेजस्वी यादव ने पूर्व आईपीएस के निधन पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘पटना के महावीर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष तथा पूर्व IPS आचार्य किशोर कुणाल जी के असामयिक निधन की खबर दुःखद है. आचार्य जी की शैक्षणिक, धार्मिक व सामाजिक क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण भूमिका रही. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति ॐ.’
पटना के महावीर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष तथा पूर्व IPS आचार्य किशोर कुणाल जी के असामयिक निधन की खबर दुःखद है। आचार्य जी की शैक्षणिक, धार्मिक व सामाजिक क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 29, 2024
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को दुःख…