Bihar News: आहर में नहाने के दौरान डूबने से 3 छात्रों की मौत, सीएम नीतीश कुमार मर्माहत, मृतकों के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश

|
Bihar News: आहर में नहाने के दौरान डूबने से 3 छात्रों की मौत, सीएम नीतीश कुमार मर्माहत, मृतकों के आश्रितों को अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश 
मृतकों के आश्रितों को 04-04 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने का सीएम ने दिया निर्देश।
 

Patna: मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने गयाजी जिले के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के कोसडिहरा गांव में आहर में नहाने के दौरान डूबने से हुई 03 छात्रों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस घटना को काफी दुखद बताया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों को 04-04 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

बता दें कि काजी चौक गांव के समीप तालाब में चार बच्चे स्नान करने गए थे। इस दौरान सभी गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। उनमें से एक बच्चा किसी तरह जान बचाकर बाहर निकल आया। वहीं दो बच्चों के शव को बाहर निकाला गया और एक लापता है। 

Tags

Share this story

featured

Trending