बिहार के नव नियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से सीएम नीतीश कुमार ने की मुलाकात, राजेंद्र आर्लेकर ने शेयर की तस्वीर
CM Nitish Kumar meet Arif Mohammad Khan: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली से पटना लौटने के बाद आज मंगलवार (31 दिसंबर) को राजभवन पहुंचे. राजभवन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवनियुक्त बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और निवर्तमान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाए दी हैं. राष्ट्रपति भवन ने 24 दिसंबर को नोटिफिकेशन जारी करते हुए आरिफ मोहम्मद खान को बिहारा का राज्यपाल नियुक्त किया था.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जहां निवर्तमान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मुलाकात कर उन्हें विदाई दी. वहीं, मुख्यमंत्री ने शॉल देकर नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह उपहार स्वरूप सौंप कर शुभकामनाए दी. आरिफ मोहम्मद खान बुधवार 2 जनवरी को बिहार के राज्यपाल के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश दिलाएंगे.
बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने राजभवन में बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल (मनोनीत) श्री आरिफ मोहम्मद खान जी और मुझसे शिष्टाचार भेंट की। pic.twitter.com/Bke8tt7jbd
— Rajendra Arlekar (@rajendraarlekar) December 31, 2024
बता दें कि आरिफ मोहम्मद इससे पहले केरल के राज्यपाल थे. अपने बयानों को लेकर वह अकसर सुर्खियों में बने रहते हैं. मूल तौर पर आरिफ मोहम्मद खान यूपी के बुलंदशहर के रहने वाले हैं. आरिफ मोहम्मद खान के रूप में बिहार को 26 साल बाद कोई मुस्लिम राज्यपाल मिला है. इससे पहले मुस्लिम समाज से ए. आर. किदवई 1998 तक बिहार के राज्यपाल थे.
बता दें कुछ दिन पहले कई राज्यों के राज्यपाल बदले गए थे, जिसमें केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया, तो बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.