बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर की 37वीं पुण्यतिथि आज, सीएम नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि

|
बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर की 37वीं पुण्यतिथि आज, सीएम नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि 

Patna: बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर की आज सोमवार (17 फरवरी) को 37वीं पुण्यतिथि मनाई गई है. इस अवसर पर देशरत्न मार्ग स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति संग्रहालय में आयोजित समारोह में सीएम नीतीश कुमार ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा समेत अन्य कई लोग मौजूद थे.

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि, आज जन नायक भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि है, उनके मूल्यों से सीखने का संकल्प लेने का दिन है. उन्होंने राजनीति में ईमानदारी, शुचिता और पारदर्शिता बनाए रखी, जाति-आधारित विभाजन को बढ़ावा दिए बिना हमेशा सभी के कल्याण के लिए काम किया. हम उनके चरणों में अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पोस्ट के जरिए कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित की. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादवने अपनी पोस्ट में लिखा कि, वंचित,उपेक्षित,गरीब और पिछड़े समाज में समाजवादी चेतना और आरक्षण को धरातल पर उतार सामाजिक परिवर्तन की नींव रखने वाले तथा सार्वजनिक जीवन में सत्य, सरलता, सहजता और सदाचार के मार्गदर्शक, महान स्वतंत्रता सेनानी, समाजवादी पुरोधा, कमज़ोर वर्गों के प्रबल पैरवीकार, सामाजिक जनजागरण के प्रणेता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि, बारम्बार प्रणाम व शत-शत नमन.

Tags

Share this story

featured

Trending