Bihar News: मंत्री संतोष कुमार सिंह को धमकी देने वाला आरोपी यूपी से गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगी थी रंगदारी

|
Bihar News: मंत्री संतोष कुमार सिंह को धमकी देने वाला आरोपी यूपी से गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगी थी रंगदारी

Patna: बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह से अंडर वर्ल्ड डॉन लॉरेंस बिश्नोई के नाम से रंगदारी मांगने वाले अपराधी को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली थाना में लिखित शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी और धमकी दिए गए फोन को ट्रैस करते हुए घटना के मुख्य आरोपी संजय यादव को आजमगढ़ से गिरफ्तार कर पटना ले आई है.

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार 24 वर्षीय संजय यादव बेरोजगार युवक है। लगभग 3 महीने पहले मुंबई से यूपी अपने घर वापस आया था। मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार संजय यादव ने ही फोन पर अंडर वर्ल्ड डॉन लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर 30 लाख की रंगदारी की मांग की थी। वहीं, रंगदारी नहीं देने पर बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह को 24 घंटे में अंजाम भुगतने का मैसेज किया था। फिलहाल इस मामले में गिरफ्तार संजय यादव से पुलिस की पूछताछ जारी है।

Tags

Share this story

featured

Trending