Bihar News: सहरसा में सड़क हादसा, तेज रफ्तार हाइवा ने ऑटो को मारी टक्कर 2 की मौत, 4 घायल
Saharsa: बिहार के सहरसा में भीषण सड़क हादसा, एक तेज रफ्तार हाइवा ने ऑटो को मारी टक्कर. हादसे में ऑटो सवार एक महिला और एक पुरुष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना बनगांव थाना के गौरव चौक के पास की है.
ऑटो को टक्कर मारने के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया. ऑटो में सवार सभी लोग अपने रिश्तेमार के गांव सुहत में मैयत में जा रहे थे. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जानकारी ली और आगे की कार्रवाई में जुट गई. वहीं, शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए सदर अस्पताल भेजा.
मृतक का नाम दरूदन खातून और मोहम्मद शबराती बताया जा रहा है, जो की नवहट्टा थाना क्षेत्र के चन्द्रेन गांव वार्ड 13 का रहने वाला है. वहीं, जख्मी का नाम नदीन खातून, शबनम खातून, सइमा खातून और मोहम्मद आनस बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार ये सभी अपने रिश्तेदार के घर मैयत में जा रहे थे. इससे पहले ही वे हादसे का शिकार हो गए.