Bihar News: महाकुंभ की भगदडड़ में गोपालगंज की 4 महिलाओं की मौत, मचा कोहराम, कई लोग लापता

|
Bihar News: महाकुंभ की भगदडड़ में गोपालगंज की 4 महिलाओं की मौत, मचा कोहराम, कई लोग लापता

Patna: प्रयागराज के महाकुंभ में बीते मंगलवार की देर रात भगदड़ मच गया था. इस भगदड़ में 30 लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है. स्नान करने गई बिहार के गोपालगंज जिले की 4 महिलाएं भी शामिल हैं. भगदड़ में फंसने की वजह से उनकी भी मौत हो गई. वहीं, महाकुंभ में गए गोपालगंज के कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. इन 4 मृत महिलाओं की पहचान गोपालगंज के 3 अलग-अलग गांवों के निवासी के रूप में हुई है. इनकी मौत की खबर सुनकर गांव में कोहराम मच गया है. वहीं लापता लोगों के परिजन व रिश्तेदार उनकी तलाश पूरे दिन करते रहे.

जानकारी के मुताबिक मौनी अमावस्या के मौके पर प्रयागराज संगम पर स्नान करने गोपालगंज जिले से गए लोगों में 4 महिलाओं की मौत हो गई है और आधा दर्जन लोग लापता हैं. हालांकि भगदड़ में मरने वालों की आधिकारिक पुष्टी नहीं हो पा रही है. लापता लोगों से संपर्क नहीं हो पाने से लोग बेचैन हैं. भोरे थाना क्षेत्र के रामनगर गांव से करीब डेढ़ दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं का जत्था गांव से अमृत स्नान के लिए प्रस्थान किया था.

सुरेंद्र गोंड की पत्नी तारा देवी 65 वर्ष, उसी गांव के भुटेली मांझी की पत्नी सरस्वती देवी 62 वर्ष की मौत की खबर है. सुबह से ही मौत की खबर इलाके में फैल गई. परिजन उनके साथ गए लोगों से संपर्क करने की कोशिश में जुटे रहे. उधर, घरों में कोहराम मच रहा. बरौली थाने के माड़नपुर गांव के स्व. तारकेश्वर सिंह की 65 वर्षीय पत्नी शिवकली देवी की मौत की खबर है. हुस्सेपुर के सरपंच प्रतिनिधि लालबाबू प्रसाद ने मौत की बात कही है. बदहवास परिजन कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है.

उचकागांव थाना क्षेत्र के बलेसरा निवासी स्व. बच्चा दुबे की पत्नी कांति देवी (65) की मौत होने की बात सामने आई है. मृतको के शव आने का इंतजार ग्रामीण कर रहे. जबकि विजयीपुर थाना के जगदीशपुर गांव के धर्मेंद्र की पत्नी मुन्नी देवी, रामेश्वर प्रसाद की पत्नी राजकुमारी देवी के अलावे उसी गांव की शोभावती देवी और रीमा देवी का भी कोई ट्रेस नहीं मिल पा रहा. परिवार के लोग कुंभ के लिए रवाना हो गए हैं. मृतकों के घरों पर लोगों की भीड़ लग गई है.

घर वालों को प्रयागराज पुलिस प्रशासन से मिली जानकारी 

मुजफ्फरपुर के वृद्ध महिला शिवा देवी (60) के परिजनों को प्रयागराज पुलिस प्रशासन की ओर से फोन कर घटना की सूचना दी गई थी कि वह भगदड़ की शिकार हो गई हैं। भगदड़ के दौरान घायल होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शिवा देवी मुसहरी प्रखंड अंतर्गत छपरा मेघ पंचायत क्षेत्र इलाके के रूपनाथ टोला के निवासी स्वर्गीय बलदेव शर्मा की पत्नी थी। 

Tags

Share this story

featured

Trending