Bihar News: प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश ने बक्सर को दी 476 करोड़ की सौगात, 51 गांवों को मिलेगा शुद्ध पानी

|
Bihar News: प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश ने बक्सर को दी 476 करोड़ की सौगात, 51 गांवों को मिलेगा शुद्ध पानी

Patna: बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज शनिवार (15 फरवरी) को प्रगति यात्रा के तहत बक्सर पहुंचे. सीएम नीतीश कुमार ने यहां जिले की बहुप्रतीक्षित ग्रामीण जलापूर्ति योजना का लोकार्पण किया. 202 करोड़ की लागत से बने इस बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत 20 पंचायतों के 51 गांवों में 36760 घरों में गंगाजल का शुद्ध पेयजल पहुंचाना है. चुनाव से पहले नीतीश कुमार लगातार विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं.

बक्सर जिलाधिकरी अंशुल अग्रवाल ने बताया कि, प्रगति यात्रा के क्रम में बक्सर आए मुख्यमंत्री नीतीश ने जिले को करीब 476 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी है. दियारा क्षेत्र बुरी तरह आर्सेनिक से प्रभावित था. यहां के भूजल में आर्सेनिक की मात्रा होने के कारण यह क्षेत्र कैंसर जोन बन चुका था.

जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बताया कि, केशवपुर बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना के माध्यम से आर्सेनिक प्रभावित क्षेत्रों को शुद्ध गंगा का पेयजल उपलब्ध होगा. बक्सर और सिमरी प्रखंड के साथ ही पूरे जिले को सीएम नीतीश कुमार ने बड़ी सौगात दी है. प्रगति यात्रा के में सीएम नीतीश और भी कई स्थानों पर जाएंगे. उम्मीद है कि कई बड़ी और अच्छी सौगातें सीएम बक्सर को देंगे.

बता दें कि पानी में अत्यधिक आर्सेनिक होने को लेकर रिपोर्ट यह भी आई थी कि मां के दूध में आर्सेनिक की मात्रा आने लगी थी, जिससे नवजातों का जीवन भी प्रभावित होने लगा था. इसीलिए सरकार द्वारा इसे काफी गंभीरता से लिया गया और यह तय किया गया कि गंगाजल को शुद्ध कर इस क्षेत्र के लोगों को पेयजल के रूप में आपूर्ति की जाएगी.

प्रगति यात्रा के तहत सीएम ने बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना का लोकार्पण किया. 2009 में इस योजना की शुरुआत की गई, लेकिन कई कारणों से इसमें देरी होती गई. अब यह 2025 में योजना पूर्ण हुई है. सीएम नीतीश कुमार ने सिमरी के परसन पाह में मॉडल पंचायत भवन का भी उद्घाटन किया. यहां से बक्सर के सुप्रसिद्ध रामरेखा घाट भी गए, जहां उन्होंने मां गंगा के दर्शन कर करीब 13 करोड़ की योजना का शिलान्यास किया.

प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री नीरज कुमार ,बिहार सरकार के ही मंत्री नितिन नवीन भी मौजूद हैं. नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों से भी बात की. जीविका दीदी कुसुम कुमारी ने कहा कि सीएम से मिलकर बहुत अच्छ लगा. 

Tags

Share this story

featured

Trending