Bihar News: प्रशांत किशोर के आमरण अनशन से घबराई सरकार, टेंट हटवाया

|
Bihar News: प्रशांत किशोर के आमरण अनशन से घबराई सरकार, टेंट हटवाया 
Patna: पटना में मरीन ड्राइव के पास प्रशांत किशोर की ओर से टेंट लगवाया जा रहा था जिसे पुलिस ने हटवा दिया है। यहां पर जन सुराज के संस्थापक अनशन करने वाले हैं। जन सुराज की ओर से कहा गया है कि प्रशांत किशोर को बिहार सरकार और प्रशासन ने टेंट लगवाने से रोक दिया है। बिहार सरकार घबराई हुई है। बीपीएससी छात्रों के समर्थन में पिछले 11 दिनों से आमरण अनशन कर रहे प्रशांत किशोर को प्रशासन टेंट नहीं लगाने दे रही है। बता दें पटना में मरीन ड्राइव पर एलएंडटी कंस्ट्रक्शन कंपनी की साइट के बगल में एक निजी जमीन पर जन सुराज का टेंट लगाया जा रहा था, जिसे प्रशासन ने हटवा दिया है।

Tags

Share this story

featured

Trending