Bihar News: तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई एक की मौत, एक की हालत गंभीर

Road Accident In Buxar: बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसा-मोहनिया मार्ग पर रामपुर मध्य विद्यालय के पास तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में बाइक सवार गौतम चौधरी की मौत हो गई, जबकि गोविंद चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों युवक मिश्रवलिया गांव के निवासी थे और उत्तर प्रदेश से लौट रहे थे.
बाइक सवार गौतम चौधरी और गोविंद चौधरी, जो आपस में रिश्तेदार थे, उत्तर प्रदेश के देवल गांव में अपनी बहन के यहां खिचड़ी पहुंचाने गए थे. लौटते वक्त बाइक की रफ्तार काफी तेज थी. जैसे ही वे रामपुर स्कूल के पास पहुंचे, बाइक अनियंत्रित होकर शीशम के पेड़ से टकरा गई. टक्कर जोरदार थी कि बाइक उछलकर 5 फुट ऊपर पेड़ की टहनी पर अटक गई और दोनों बाइक सवार 40 फुट दूर गिर पड़े.
घटनास्थल पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी, जो इन्हीं के गांव का था, ने हल्ला मचाया, जिससे आसपास के ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए. घायल गोविंद चौधरी को तुरंत रामपुर के एक निजी क्लीनिक में ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, बक्सर भेज दिया गया. घटना की जानकारी मिलने पर अपर थाना अध्यक्ष रौशन अली मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरु की. मृतक गौतम चौधरी के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.