Bihar News: बेगूसराय में सड़क हदसा, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत

|
Bihar News: बेगूसराय में सड़क हदसा, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत

Begusarai: बिहार के बेगूसराय  जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिल है. एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया. इस हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. इस मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना लाखों थाना क्षेत्र के भगवानपुर के पास की है. 

घटनास्थल पर युवक मौत 

मृतक युवक की पहचान भगवानपुर के रहने वाले मोहन तांती का पुत्र दीपक कुमार तांती के रूप में की गई है. इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि दीपक कुमार तांती अपने बाइक पर सवार होकर घर से बाहर जा रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दि. हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक पर सवार दीपक कुमार तांती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. 

कार्रवाई में जुटी पुलिस 

वहीं, इस घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. फिलहाल इस मौत की खबर लगते ही मौके पर लाखों थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. 

Tags

Share this story

featured

Trending