Bihar News: मुजफ्फरपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, महाकुंभ से लौट रही स्कॉर्पियो पलटी, 5 लोगों की मौत, 4 घायल

|
Bihar News: मुजफ्फरपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, महाकुंभ से लौट रही स्कॉर्पियो पलटी, 5 लोगों की मौत, 4 घायल

Patna: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक भयानक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 5 लोगों की जान चली गई. 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है की प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही एक स्कॉर्पियो बाइक सवार को बचाने के प्रयास में पलट गई. इसमें स्कॉर्पियो में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 

हादसे में 5 लोगों की हुई मौत

यह हादसा सदर थाना क्षेत्र के मड़ापुरा फोरलेन पर हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्कॉर्पियो काफी तेज गति में थी. इसी दौरान अचानक एक बाइक सवार सामने आ गया. ड्राइवर ने बाइक सवार को बचाने की कोशिश की, लेकिन सामने से एक ट्रक आता देख गाड़ी को संभाल नहीं पाया. संतुलन बिगड़ने के कारण स्कॉर्पियो सड़क पर कई बार पलटी खा गई.

हादसे 4 लोग हुए घायल 

हादसे में स्कॉर्पियो में सवार नौ में से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें ड्राइवर भी शामिल था. सभी यात्री नेपाल के जनकपुर के पास के रहने वाले थे और महाकुंभ से वापस लौट रहे थे. घायल 4 लोगों को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

Tags

Share this story

featured

Trending