Bihar News: सुपौल के जदिया में छात्रा ने की आत्महत्या, मिला सुसाइड नोट, पुलिस जांच में जुटी

|
Bihar News: सुपौल के जदिया में छात्रा ने की आत्महत्या, मिला सुसाइड नोट, पुलिस जांच में जुटी

Supaul: सुपौल जिले में एक 24 वर्षीय युवती ने फंदे से लटक कर  आत्महत्या कर ली है. घटना सुपौल जिले की जदिया पंचायत स्थित वार्ड संख्या-4 की है. छात्रा की पहचान ऋचा कुमारी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार आज सोमवार सुबह परिजनों ने ऋचा कुमारी को जगाने की कोशिश की, लेकिन  ऋचा ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला. परिजनों ने उसके सोये रहने की बात सोच कर थोड़ी देर छोड़ दिया. तकरीबन एक घंटे बाद आवाज लगाने पर भी छात्रा नहीं उठी, तो परिजन घबरा गये. फिर खिड़की से देखा तो ऋचा का शव फंदे से लटकता दिखा. जिसके बाद परिजनों में मातम छा गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.

थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने वहां पहुंचकर मामले की पड़ताल की और कमरे के दरवाजे को तोड़ कर छात्रा के शव को नीचे उतारा. पुलिस ने ऋचा के बेड के पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया है. जिसमें ऋचा कुमारी ने अपनी मर्जी से सुसाइड करने की बात लिखी है. थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल इस मामले में एक यूडी केस दर्ज किया जा रहा है. छात्रा 2 बहनों और एक भाई में सबसे छोटी थी. व पीजी की पढ़ाई कर रही थी. इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है.

Tags

Share this story

featured

Trending