Bihar News: बदमाशों ने दिनदहाड़े शिक्षक की गोली मारकर की हत्या, मृतक की पत्नी ने गांव के लोगो पर लगाया आरोप
बिहार के शेखपुरा में आज (27 दिसंबर) को दिन दहाड़े बदमाशों ने शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्याकांड के बाद इलाके में दहशत फैल गई. अपराधियों ने घटना को उस समय अंजाम दिया, जब शिक्षक अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे. बदमाशों ने शिक्षक को शेखपुरा के चेवाड़ा रोड पर बसंत गांव के पास 3 गोलियां मारी. गोलियां उनके पेट और छाती में लगीं, जिससे वह घायल होकर सड़क पर गिर गए.
घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शिक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया. स्थानीय अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मृतक शिक्षक का नाम पिंटू रजक है, जो अरियरी के हुसैनाबाद गांव के रहने वाला था. मृतक की पत्नी ने बताया कि, मुझे एक फोन आया. मृतक की पत्नी को किसी ने बताया कि आप के पति के साथ हादसा हो गया है. मैंने पूछा कि हादसा कहां हुआ? तो उन्होंने कहा कि चबारा के आसपास. जब हम वहां पहुंचे तो लोगों ने हमें घटना के बारे में बताया. हमारा गांव ब्राह्मणों का है, उन्हीं से मेरे पति की दुश्मनी थी. मुझे उन लोगों के नाम नहीं पता.
घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचे शेखपुरा के एएसपी डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि, आज सुबह शिवाला थाना क्षेत्र में एक घटना हुई है. हम परिजनों से बातचीत कर रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी का नाम सामने नहीं आया है. यह आपसी रंजिश का मामला हो सकता है. हम इस मामले की पूरी जांच कर रहे हैं और जो भी दोषी होंगे, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.