BPSC ने रद्द हुए केंद्र का नया शेड्यूल और अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड किया जारी, दिए ये निर्देश

|
BPSC ने रद्द हुए केंद्र का नया शेड्यूल और  अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड किया जारी, दिए ये निर्देश

BPSC 70th Exam Admit Card: बीपीएससी अभ्यर्थी लगातार 14 दिनों से पूरी परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर गर्दनीबाग में प्रदर्शन कर रहे है. वहीं, बिहार लोक सेवा आयोग ने मंगलवार (31 दिसंबर) को बीपीएससी 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के अंतर्गत बापू परीक्षा परिसर की रद्द की गई परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. यह परीक्षा 4 जनवरी को आयोजित की जाएगी.

परीक्षा केंद्र पर 1 घंटा पहले पहुंचना अनिवार्य

अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. अब तक 5,500 से अधिक परीक्षार्थियों ने अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड किया है. परीक्षा पटना के 22 केंद्रों पर दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगी. आयोग ने 12,000 परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड जारी किया है. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य होगा. समय पर पहुंचने में असफल रहने पर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

हुई थी 13 दिसंबर को परीक्षा

बता दें कि 13 दिसंबर को आयोजित हुई परीक्षा के दौरान पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों ने पेपर लीक होने का आरोप लगाते हुए भारी बवाल काटा था, जिसके बाद से अभ्यर्थियों का गर्दनीबाग में लगातार प्रदर्शन जारी है. अभ्यर्थी जहां पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए है. वहीं, बिहार लोक सेवा आयोग ने भी यह स्पष्ट कर दिया है कि वह किसी भी हाल में दोबारा परीक्षा नहीं लेगा. बिहार लोक सेवा आयोग ने बापू परीक्षा केंद्र के पेपर को रद्द करते हुए उसे फिर से आयोजित किया है.

Tags

Share this story

featured

Trending