Happy Birthday CM Nitish Kumar: पीएम मोदी ने सीएम नीतीश कुमार को दी जन्मदिन की बधाई

|
Happy Birthday CM Nitish Kumar: पीएम मोदी ने सीएम नीतीश कुमार को दी जन्मदिन की बधाई

Patna: बिहार के मुखिया नीतीश कुमार का आज जन्मदिन है. सीएम नीतीश कुमार आज 1 मार्च 2025 को 75वें साल में प्रवेश करेंगे. इस खास मौके पर जदयू के कार्यकर्ता और नेताओं ने पार्टी कार्यालय में केक काटकर नीतीश कुमार के जन्मदिन को मनाने का प्लान किया है.

वहीं, पार्टी के कुछ नेता सीएम नीतीश कुमार के जन्मदिने के मौके पर पटना के महावीर मंदिर के 75किलो का लड्डू बनाकर चढ़ाने जा रहे हैं. जदयू कार्यकर्ता मुख्यमंत्री नीतीश के दीर्घायु और स्वस्थ्य रहने के कामना के साथ पूजन भी करेंगे और 75किलो का लड्डू भी चढ़ाएंगे.

प्रधानमंत्री मोदी ने दी जन्मदिन की बधाई

पीएम मोदी ने इस खास अवसर पर सीएम नीतीश को जन्मदिन की बधाई दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को उनके जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनाएं. उनके नेतृत्व में राज्य विकास के नए पथ पर अग्रसर हुआ है. ईश्वर उन्हें स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन प्रदान करे.

Tags

Share this story

featured

Trending