Bihar News: बाइक और कार की भीषण टक्कर, हादसे में एक की मौत, एक घायल

|
Bihar News: बाइक और कार की भीषण टक्कर, हादसे में एक की मौत, एक घायल

Bettiah: बिहार के बेतिया में एक भीषण सड़क हादसा हुई है, जहां कार और 2 बाइक की टक्कर में एक शख्स की मौत हो गई जबकि दूसरा बुरी तरह से घायल हो गया है। घटना एनएच 727 पर सिसवनिया के पास की है।

बताया जा रहा है कि सिसवनिया के पास कार और 2 बाइक के टक्कर में एक बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक सवार व्यक्ति अनियंत्रित होकर कार से टकराया और बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसे पुलिस की मदद से लौरिया सामुदायिक हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां से उसे जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

मृतक की पहचान इंग्लिशिया के वार्ड संख्या 6 निवासी भारत राव के बेटे पप्पू राव के रूप में हुई है। पप्पू राव फ्लिपकार्ट में डिलीवरी बॉय का काम करता था। वह बाइक से लौरिया से अपने घर इंग्लिशिया जा रहा था। तेज रफ्तार कार के चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।

वहीं हादसे में घायल हुए दूसरे युवक की पहचान बिशुनपुरवा बीबी बनकटवा वार्ड संख्या 4 निवासी हरिहर साह के बेटे जीतेन्द्र प्रसाद के रूप में हुई है। लौरिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया है।

Tags

Share this story

featured

Trending