प्रयागराज महाकुंभ भगदड़, बिहार के 11 मरने वालों की पहुंची संख्या, कई लोग लापता

|
प्रयागराज महाकुंभ भगदड़, बिहार के 11 मरने वालों की पहुंची संख्या, कई लोग लापता

Patna: प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ से बिहार में मरने वालों की संख्या 11 हो गई है. वहीं, अभी भी 7 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं. बुधवार को बिहार के 8 मृतकों की पहचान हुई थी, जबकि गुरुवार को 3 और मृतकों की पहचान हुई है. इनमें बांका जिले के धोरैया प्रखंड के चलना गांव निवासी सत्यवान रजक (50), बगहा के रामेश्वर चौबे (68) और औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के मनपुरा गांव की रहने वाली सोनम कुमारी (20) शामिल हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, बांका जिले के धोरैया प्रखंड के चलना गांव निवासी सत्यवान रजक अपने परिवार के साथ महाकुंभ प्रयागराज स्नान करने के लिए गए थे. भगदड़ के दौरान सत्यवान परिजनों से बिछड़ गए. बुधवार की देर रात मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में उनके शव की पहचान की गई. वहीं, स्नान कर नदी किनारे बैठे बगहा के रामेश्वर चौबे की मौत भगदड़ में हुई. वह अपनी पत्नी सहित गांव के करीब 40 लोगों के साथ 26 जनवरी को कुंभ स्नान करने गए थे. प्रयागराज पुलिस गुरुवार को उनका शव लेकर रामनगर पहुंची. उधर, औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के मनपुरा गांव की रहने वाली सोनम कुमारी की भी मौत की सूचना है.

गोपालगंज जिले के गोपालपुर थाना की सेमरा पंचायत के नवका सेमरा निवासी श्रीराम साह की पत्नी मीना देवी और सदर प्रखंड के अमवां नकछेद की निवासी राजगेंदी देवी, भोरे थाना क्षेत्र रुदलपुर के विरेंद्र शर्मा की पत्नी दुर्गावती देवी, बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के लालू साह की पत्नी देवंती देवी और धर्मदेव महतो की पत्नी धर्मशीला देवी के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है.

इसी तरह महाकुंभ में मुजफ्फरपुर की 2 महिलाएं लापता हैं. इनमें से एक सकरा के कटेसर की शैल देवी पति राम प्रसाद सहनी हैं, दूसरी महिला चंद्रहट्टी की रहने वाली हैं. वहीं, पटना के रानी तालाब थाना क्षेत्र के कनपा बराह गांव की संभावती देवी लापता बताई जा रही हैं.

Tags

Share this story

featured

Trending