बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जनशक्ति जनता दल ने जारी की 21 उम्मीदवारों की सूची, तेजप्रताप यादव महुआ से खुद लड़ेंगे चुनाव

|
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जनशक्ति जनता दल ने जारी की 21 उम्मीदवारों की सूची, तेजप्रताप यादव महुआ से खुद लड़ेंगे चुनाव 

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची में पार्टी ने 21 प्रत्याशियों का ऐलान किया है। जारी सूची के अनुसार तेज प्रताप यादव खुद महुआ विधानसभा सीट से 2025 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।  

जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट यहाँ देखिये.. 

a

a

तेज प्रताप यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल ने महनार से जय सिंह राठी, हिसुआ से रवि राज कुमार, शाहपुर से मदन यादव और पटना साहिब से मीनू कुमारी को टिकट दिया है। वहीं, मनेर विधानसभा सीट से शंकर यादव उम्मीदवार होंगे। बेलसन से विकास कुमार कवि, बेनीपुर से अवध किशोर झा, दुमाओ से दिनेश कुमार सूर्या, गोविंदगंज से आशुतोष, मधेपुरा से संजय यादव, नरकटियागंज से तौरीफ रहमान, बरौली से धर्मेंद्र क्रांतिकारी, कुचायकोट से ब्रज बिहारी भट्ट, बनियापुर से पुष्पा कुमारी और मोहिउद्दीन नगर से सुरभि यादव, बख्तियारपुर से गुलशन यादव, बिक्रमगंज से अजीत कुशावाहा, जगदीशपुर से नीरज राय, अत्री से अविनाश, वजीरगंज से प्रेम कुमार,को प्रत्याशी बनाया गया है।

गौरतलब है कि राजद सुप्रीमो लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था। जिसके बाद तेज प्रताप ने अब अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल बना ली है और आज अपनी पार्टी के 21 उम्मीदवारों का ऐलान भी कर दिया है।

आपको बता दें कि वर्ष 2020 में तेज प्रताप यादव ने राजद के टिकट पर हसनपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, जो समस्तीपुर जिले में आती है। वहीं, इस बार तेज प्रताप यादव ने वैशाली की महुआ सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। 

Tags

Share this story

featured

Trending