MP News: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने 39 सीटों पर उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी

MP News: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने 39 सीटों पर उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी

MP News:ध्य प्रदेश में सोमवार को बीजेपी ने 39 सीटों पर उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है. यानी कुल मिलाकर 230 सीटों में से अब तक बीजेपी ने 78 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.

इन उम्मीदवारों की लिस्ट को देखकर तो यह साफ है कि बीजेपी किसी भी हाल में सत्ता में वापसी करना चाहती है. इसके साथ ही मध्यप्रदेश को लेकर उम्मीदवारों की दूसरी सूची से बीजेपी ने कई संदेश दिए हैं.

बीजेपी ने दूसरी सूची से परिवारवाद को झटका दिया है. बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को टिकट दिया है. ऐसे में अब उनके बेटे आकाश विजयवर्गीय को टिकट मिलने की संभावना नही है. ऐसे ही बीजेपी ने जालम सिंह पटेल का टिकट काटकर उनके भाई और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल को विधानसभा चुनाव में उतारने का फ़ैसला किया है.

बीजेपी मध्यप्रदेश में सामूहिक नेतृत्व और पीएम मोदी के चेहरे को लेकर चुनाव में जा रही है. ऐसे में बीजेपी में केंद्रीय मंत्रियों और सासंदो को टिकट देकर ये संदेश भी दिया है कि चुनाव बाद सीएम बनने विकल्प खुला है. ऐसे में अगर इन सासंदो को क्षेत्र, संभाग और जिले में बीजेपी जीतती है तो इनकी लॉटरी लग सकती है. ऐसे में बीजेपी को लगता है कि जनता और कार्यकर्ता पूरी ताकत से पार्टी को जिताने में जुट जाएंगे.

मध्यप्रदेश में एक-एक संसदीय सीटों में 6 से 8 विधानसभा सीटें आती हैं. ऐसे में अगर एक नेता इन विधानसभा सीटों से जीतकर सांसद बन सकता है तो फिर एक विधानसभा सीट क्यों नही जीत सकता. बीजेपी को लगता है कि सासंद अगर विधानसभा की चुनाव लड़ता है तो उसके लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली सभी 7-8 सीटों पर पार्टी की जीत का माहौल बनेगा.

नए ताकतवर और कद्दावर चेहरों को विधानसभा में उतारकर बीजेपी ये भी संदेश देना चाहती है कि बीजेपी के पास सीएम फेस की कमी नहीं है. साथ ही नए और कद्दावर चेहरों से कार्यकर्ताओं में जोश आएगा. और नए चेहरों की ताजगी दिखेगी और कैंपेंन में धार आएगी.

Share this story